Virat Kohli rushes out of the dressing room to celebrate Rishabh Pant's century | वनइंडिया हिंदी

2021-03-06 137

Rishabh Pant can hold you in thrall. He can play outrageous shots out of nowhere and pulverize the opposition with the willow in hand. On the second day of the 4th Test between India and England, it was Pant who single-handedly sent the England bowlers to the cleaners.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऋषभ पंत के 101 और वॉशिंगटन सुंदर के 60* रन की धामाकेदार पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं और भारत अब इंग्लैंड से 89 रन आगे हैं।

#ViratKohli #RishabhPant #RishabhPantCentury